C++ programming language kya hain? eski puri jankari

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : August 12, 2023

 C++ एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग भाषा हैं। जिसे 1979 के शुरुआत में AT&T   bell Laboratories में Bjarene Stroustrup द्वारा विकसित किया गया था। जहाँ c प्रोग्रामिंग को भी  लैब में 1972 में विकसित किया गया था। पहले इसका नाम C with Classses रखा गया था।  बाद में ऐसे 1983 में नाम बदल कर सी++ कर दिया गया।  यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ट्रडिशनल प्रोसेदूराल लैंग्वेज से भिन्न हैं।  यह OOP ( Object Oriented Programming ) के सिद्धांत पर बेस्ड हैं।  लकिन आप c++ को c प्रोग्रामिंग के exetension के रूप में समझे क्योंकि C++ को C सारे syntatic कांसेप्ट वही हैं बस इसमें additional फीचर जोड़े गये जो।  सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट प्रोसेस में जटिल और बड़े प्रोजेक्ट को आसानी से हैंडल किया  जा सके।  

C एंड C++ में अंतर् 

C++ को इंटरमीडिएट स्तर के भाषा हैं। यह High और Low स्तर दोनों के काम में लाया जा सकता हैं। 

इसी लिए सी प्लस प्लस को सी प्रोग्रामिंग एक्सेटेंसियों कहा जाता हैं। 


C प्रोग्राम में वेरिएबल को उपयोग करने से पहले declare करना  होता हैं। 

और सी ++ में यह आपको आजादी होती हैं की आप कही भी वेरिएबल और फंक्शन को लिख सकते हैं।  


C++ में वेरिएबल के स्कोप को scope resolution oprator की मदद से परिवर्तन कर सकते हैं। किन्तु सी में यह फैसिलिटी उपलब्ध नहीं होती हैं।  


C भाषा में top-down apporoce होता है , C++ में top-down और down-top दोनों approach का इस्तेमाल होता हैं।  


C एक procedural लैंग्वेज हैं और C ++ एक Object Oriented Programming लैंग्वेज हैं।  


C में आप मात्र  32 अक्षरों तक के बने identifiers के नाम रख सकते हैं वही c ++ में identifier के नाम की लम्बाईए  असीमित हैं। 


C++ में Hello World प्रोग्राम kaise बनाये। 


#include <iostream.h>
using namespace std;
int main() {

cout<< "Hello World" <<endl;

return 0;
}

thanks 🙏

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?