अगर आप एक कंप्यूटर अथवा टेक से संबंधित व्यक्ति हैं? तब यह पोस्ट आपको हेल्प कर सकती हैं।
क्या अपने भी Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में Dual Boot अलोंग Linux Destro को इनस्टॉल किया हैं ? अगर हाँ, तब अपने देखा ही होंगे की जब भी हम लैपटॉप या कंप्यूटर को स्विच ऑन करते है सामने इनस्टॉल ऑपरेटिंग सिस्टम का सूची आती हैं जहाँ पर आपको चुनना होता हैं की आप अपने डिवाइस को किस Operating System (OS) बूट करना चाहते हैं ?
यह ऑपरेटिंग सिस्टम को चुनने के प्रक्रिया बहुत जल्दी चुननी होती हैं अन्यथा 10 सेकण्ड्स के Countdown पुरते ही default OS में booting हो जाती हैं। काउंटडाउन टाइम बहुत ही काम होता हैं प्रारूप 10s , जिससे कई बार मनपसंद OS में बूट नहीं करा पते हैं। जो की बड़ा ही annoying लगता हैं।
इससे बचने के लिए हम Grub Boot के Timeout को बढ़ा सकते हैं। आप अपने अनुसार कितना भी काउंटडाउन समय को चुन सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर :
आप फोटो में देख सकते हैं की टाइमआउट होने में 27 सेकण्ड्स अभी बाकी हैं। क्योकि हमने 60 सेकण्ड्स का खुद Timeout लगाया था। आप भी ऐसी मनपसंद टाइमआउट को सेट कर सकते हैं।
लिनक्स के Grub Boot Menu के टाइमर countdown के default 10s को कैसे बढ़ाये ?
Step 1 :
इसके लिए आपको टर्मिनल खोलना होंगा। Terminal को ओपन होने के बाद इस निचे लाइन Copy और Paste कर Enter दबा दे। जिससे Root Privilege के अंतर्गत फाइल खुलेंगी।
sudo xed /etc/default/grub
Step 2 :
अब, Timer काउंटडाउन के समय को चेंज करने के लिए GRUB_TIMEOUT=10 के लाइन को ढूंढे। और 10 को अपने अनुसार किसी भी नबर में बदल दे। अर्थात अगर आप टाइमआउट को 1 min पर सेट करना चाहते हैं तो GRUB_TIMEOUT में वैल्यू में 60 देना होंगा। (time को seconds में convert कर ले)
GRUB_TIMEOUT=60
Timeout को set कर लेने के बाद , SAVE कर दे।
Step 3 :
अब हमें इस TIMEOUT परिवर्तन को सिस्टम में update करना होंगा। यह कमांड उपरोक्त परिवर्तन को अन्य Source फाइल्स में अपडेट कर देंगा।
sudo update-grub
निष्कर्ष :
No comments:
Post a Comment