किसी भी प्रोग्राम जो भी हम instruction लिखते है। उसका प्रोसेसिंग होकर एक परिणाम आता है। जिसे हम कंप्यूटर की भाषा में Output कहते है।
पिछले प्रोग्राम में हमनें जावा की शरुआती ट्यूटोरियल देखा होंगा।
जहाँ मैंने एक निम्लिखित कोड लिखी थी।
System.out.println("Hello World");
यह उपरोक्त कोड हैं हमे Terminal Command Line में आउटपुट देने के लिए उपयुक्त हुआ हैं।
जैसे हमने पिछले जावा से सुरूआत में एक साधारण सा Hello World प्रोग्राम लिख कर Console में result दिखया था।
![]() |
Java Hello World Program |
System.out.println() की जगह print फंक्शन का उपयोग आधार क्या है?
जब आप आउटपुट नई लाइन में चाहिए। तब आप println() का इस्तेमाल करें। जो की निचे के उदाहरण के प्रथम 2 लाइन, दोनों अलग-अलग पंक्ति में दिखेगा |
अन्यथा अगर आउटपुट नया लाइन में प्रिंट नहीं करवाना चाहते है। तब आप print का इस्तेमाल करें। तब अंतिम के २ लाइन एकपंक्ति में प्रिंट या show होंगा |
आइये उदहारण से समझें :-
System.out.println("Line 1"); System.out.println("Line 2"); System.out.print("Line 3"):; System.out.print("Line 4");
प्रोग्राम के output को देखें।
![]() |
java println vs print |
No comments:
Post a Comment