Java Installation - जावा हिंदी टुटोरिअल

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : October 04, 2022

जावा एक platform independent लैंग्वेज है | और जावा में प्रोग्राम बनने अथवा सिखने के आपके सिस्टम में java इनस्टॉल होने चाहिए| जिसके लिए आपको जावा ओरेकल JDK (Java Development Kit) देती हैं| भिन्न-२ ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए अलग-अलग JDK प्रोवाइड की जाती हैं| अर्थात Window के लिए अलग होती हैं, Linux के अलग होती हैं तथा Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अलग होती हैं |


औरं भिन्न-भिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम मे जावा के installation प्रक्रिया भी एक दूसरे से अलग होती हैं। जावा के jdk  कुछ नहीं एक प्रकार का सॉफ्टवेयर ही हैं जिसको अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए तैयार किया जाता हैं ।  आप कह  सकते हैं की जावा jdk प्लेटफॉर्म  पर निर्भर (Platform Dependent) करता हैं। जावा के bytecode वास्तव मे platform independent होती हैं । जो भिन्न-2 प्लेटफॉर्म के jvm  पर एक समान आउट्पुट देता हैं ।


JDK के अंदर JRE (Java Runtime Environoment ) और JVM (Java Virtual Machine) दोनों होता हैं


window में जावा कैसे इनस्टॉल करते हैं?

Window Os में java install करने के लिए निम्नलिखित step को अनुसरण करिये|

Window के अंदर जावा jdk  को इंस्टॉल करने के 2 तरीके हैं । 
 
 
java jdk download installer and archive zip
 
 

1. Compressed Archive JDK installation Method 


यह एक compressed zip आर्काइव फाइल होती हैं ।  जिसमे jdk और jre  दोनों होते हैं।  

इसे zip  फाइल को extract  करते हैं। और इसे किसी folder  मे move  कर देते हैं । 

अब उस folder मे bin directory के path  को कॉपी करते हैं । 
 
फिर environment variable मे bin डायरेक्टरी के copied  path  को PATH variable  मे add कर कर save  ओर apply  कर देते हैं । ताकि हम Command  Prompt  या Command Line Interface या Terminal मे java और javac के कमांड को access कर सके। 
 
उपरोक्त steps को करने के बाद, विंडोज़ cmd को ओपन करें और लिखे java  --version  । 
 
java installation completetation checks

 
 

2. Executable Installer JDK installation  Method 

 
यह ऊपर के आर्काइव zip  फाइल installation वाले तरीका से Easy  हो जाता हैं । यह विंडोज़ के ऐप्लकैशन फॉर्म मे होता जहाँ  GUI की मदद से ऑप्शन को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। यह script के द्वरा इंस्टॉल कर लेता हैं साथ Environment  Variables  को भी सेट कर देता हैं । 

नीचे के क दोनों installer  फाइल मे एक  choose  कर download  कर ले ।  ( . exe  या .msi  ) दोनों ही windows  मे इंस्टॉल हो जाता हैं ।

अब open करे और install की permission allow कर दे ; 
 
अगला, नेक्स्ट विंडोज ओपन होंगा जहा आपको licensee Agreements को टिक या सही लगर next को दबाएँ|

इसी तरह दो-तिन विंडोज आएँगी जिसमे आपको next tap करना हैं| options मे कोई change  नही करना हैं| क्योंकि इस tutorial में हम Default installation को follow कर रहें|
 
अब, चेक क्र ले कि जावा सफलतापूर्वक install हुआ है या नही।इसके लिए आपको Terminal ओपन कर लिखे: java --version और Enter दबाये।

Done



Linux में जावा कैसे install करते हैं?


 
लिनक्स OS में जावा इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है। इसके लिए निम्न steps को अनुसरण करें।

1. सबसे पहले लिनक्स में Terminal को खोलें।

2. निम्न command को टाइप कर दे और Enter दवाये।
 apt install openjdk-8-jdk-headless

3. apt जावा JDK Archive को लोड करेंगा। और इनस्टॉल करेंगा।
 

4. Process होने के बाद, Terminal में java --version लिख, enter दवाये। ( यह आपको system में अभी अभी install जावा का संस्करण दिखयेगा। )

5.  DONE


पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद  🙏

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?