अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको पता होंगा कि की किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Fastly Loading कंटेंट का होना कितना मायने रखता है? आप सभी आवशय ही परिचित होंगे |
ऐसे में इमेज के आकार ज्यादा होने से ब्लॉग के loading स्पीड घट जाती है। विजिटर साइट को छोड़ कर , अन्य वेबसाइट पर आर्टिकल को ढूंढता हैं। इस कारण से, आपकी ब्लॉग की गूगल में Ranking नही हो पाता है।
इससे बचने के लिए हम Image Compressor tools का उपयोग कर , फोटोज के साइज को कम (Reduce) कर सकते हैं। तो एसी क्रम मे मैं आपको कुछ साइट के नाम बतलने वाला हूँ जिससे आप अपने photos के आकार को कम कर सकते हैं बिना इमेज के quality को कम हुए बिना |
List of Top Online Image Compressor Site
- compressjpeg
- tinypng
- compressor.io
- resize photos
#1 . Compressjpge
इस साइट पर आप आसानी से कोई भी इमेज फोटोज कर फ़ाइल को compress कर सकते है।
आपको Upload File के विक्लप पर क्लिक कर, इमेज को चुनना हैं।
चुनने के बाद कुछ सेकंड की Compressing Processing होती है।
Process खत्म होने के बाद, Download के विकल्प Enabled हो जाते है।
क्लिक कर Download कर लें।
#2. tinypng
यह वेबसाइट भी काफ़ी लोकप्रीप हैं | इसमें आप WebP , PNG और JPEG इमेज के फॉर्मेट को आसानी से compress कर सकते हैं |
इसमें आप एक २०फोटोआ को एक ही बार में कंप्रेस कर सकते हैं लेकिन हर फोटो के अधिकतम आकार 5MB तक होनी चाहिए |
अगर आप इस वेबसाइट के प्रीमियम मेंबर बन जाते हैं तो आपको फ्री उपयोग में होने वाले लिमिटेशन को हटा सकते हैं | जहाँ आप मात्र २० इमेज तक अपलोड कर पाते थे| वही premium member होने पर २० + से अधिक इमेज को एक साथ अपलोड कर सकते हैं|
लेकिन फ्री वाले भी उपयोग के दृश्टिकोण से अच्छा ही हैं |
#3 . compressor
यह चार प्रकार के इमेज को compress और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं जो की हैं JPEG , PNG , SVG एंड WEBP | इसमें खासियत यह हैं की इसमें आप compression type को आपको कैसे quality चाहिए उसके अनुसार विकल्प को tweak कर सकते हैं |
इसमें इमेज को compress उपरोक्त दोनों compressor के ही समान हैं जहाँ आपको फाइल्स को चुन कर उपलोड करना होता हैं |
इसमें आप अधिकतम 10 MB तक total फाइल्स को अपलोड क्र सकते हैं | इस limitation को हटाने के लिए आपको प्रीमियम प्लान को खरीदना होता हैं | अधिकांश users इस तरह के चीजों को afford नहीं कर पते हैं | अंत : फ्री वाले विकल्प ही बेहतर होंगे
#4 Resize Photos
यह resize photo ऊपर के बाकी इमेज कंप्रेसर और optimizer से थोड़ा अलग हैं| जहाँ आप अपने इमेज को size के dimension को कम या जायदा बढ़ा या घटा सकते हैं |
साथ ही Output Format को भी अपने हिसाब से चुन हैं JPG , PNG , GIF और BMP |
Conclusion :-
उपरोक्त चारो सभी एक से बढ़कर एक इमेज कंप्रेसर और optimizer हैं आप अपने सुभीधा के अनुसार इन tools का इस्तेमाल कर सकते हैं | और अपने ब्लोग्स के पोस्ट को सर्च इंजन में अच्छे से रैंक करवा सकते हैं | क्योंकि इमेज का ब्राउज़र में तेजी से लोड होने अच्छी बात हैं | इससे यूजर को wait नहीं करना पड़ता हैं
No comments:
Post a Comment