जावा एक प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।
जावा का इस्तेमाल मोबाइल एप्प, डेस्कटॉप अप्प , वेव अप्पऔर अन्य सॉफ्टवेयर को विकसित करने के लिए किया जाता है।
और इसके syntax C++ के जैसे होते हैं | जो की सीखने में काफी आसान हो जाता हैं |
जावा में Hello World Program को देखें।
Main.Java
public class Main { public static void main(String[] args) { System.out.println("Hello World"); } }
पहले लाइन में :
public class Main - Main class के पीछे public कीवर्ड जो हैं वह इस class को access level को दर्शाता हैं
दूसरे लाइन में :
pubic static void main (String [] args ) - हमारे प्रोग्राम के Main class के अंदर main() method हैं | जो की publicly उपलब्ध हैं context इस method static हैं | void मतलब यह method कोई value नहीं लौटता हैं|
तीसरी लाइन में :
System.out.println - System java.lang पैकेज में class हैं | out उस class का field हैं जो की PrintStream class को इंगित करता हैं | जिसके पास println एक method हैं जिसका काम किसी भी चीज को प्रिंट करवाना हैं | ताकि प्रोग्राम का आउटपुट console के माध्यम से यूजर को मिलें |
No comments:
Post a Comment