आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि जावा में स्विच स्टेटमेंट क्या होता है? और इसका प्रयोग कहा होता है?
Java switch statement का उपयोग कारक क्या है। अर्थात इसका उपयोग कहाँ किया जाना होता हैं?
जब एक data type को भिन्न-भिन्न condition के आधार पर check करना होता है। तब हम जावा में Switch statement में का इस्तेमाल करते है। (Why)
जैसे जावा मे if else का statement की हेल्प से दो संभावित condition को चेक करते हैं| वही जब संभावित condition कि संख्या दो से आधिक हो तब if...else या if...else if... else if से प्रोग्राम सोर्स कोड्स में readability कम हो जाती हैं|
इससे बचने के लिए आप switch statement का इस्तेमाल कर सकते हैं|
switch(expr){ case a: break; case b: break; case c: break; default: }
उदाहरण के तौर पर निम्नलिखित प्रोग्रामम को देखें। जहाँ मैंने किसी भी सप्ताह का 4 चौथा दिन क्या होता है। आउटपुट प्रिंट console में करवायी है।
int day = 6;
switch( day ){
case 1:
System.out.println("Monday");
break;
case 2:
System.out.println("Tuesday");
break;
case 3:
System.out.println("Wednesday");
break;
case 4:
System.out.println("Thursday");
break;
case 5:
System.out.println("Friday");
break;
case 6:
System.out.println("Saturday");
break;
case 7:
System.out.println("Sunday");
break;
}
Satuarday
No comments:
Post a Comment