जब कोई कोड को कुछ prameter को चेंज कर बार बार एक्सीक्यूट करना होता है या ब्लॉक ऑफ कोड्स (Block of codes) को पुनरावृति करवाना चाहते है। तब हम जावा में Loops की मदद लेते है। इससे काम आसान हो जाता है ।
जावा के अंदर कितना तरीकों से Loop को उपयोग कर सकते हैं?
जावा में तीन तरीको से loop लगा सकते है।
- for
- while
- do ... while
for loop
जावा में for लूप की उपयोग का example देखें। यह तीन आर्गुमेंट लेकर रन करता है।
for( int = 0; i < 5; i++ ){System.out.print(i);}Output:01234
Intiatation :
जहाँ i = 0 सुरूआत में सेट किया जाता है।
Condition :
अब condtion को हर बार चेक किया जाता है। अगर condition मिलता है अर्थात true होता है। तब तक लगातार चलता रहता है। और false आने पर break; हो जता हैं।
Increment:
i++ हर बार varible में 1 जोड़ता है। जब तक loop condition को पूरा नही कर लेता हैं।
while loop
इससे भी लूप लगातार चलता ही रहता है जब तब condition true होता है। false होते हैं loop break; हो जाती है।
int count = 0;
while( count < 6){ System.out.println(count);
count += 1;
}
Output :
0
1
2
3
4
5
do while
do while लूप भी ऊपर के while लूप की तरह ही इस्तेमाल होता है।
int i = 0;
do{
System.out.println(i);
i++;
} while ( i < 4);
Output:-
0
1
2
3
No comments:
Post a Comment