![]() |
ब्लॉगर में लेबल add करना सीखें। |
हेल्लो दोस्तो, मेरा नाम आशुतोष कुमार है।
आज के इस वीडियो मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि ब्लॉगर में लेबल Label क्या होता है? इसको अपने ब्लॉग के कंटेंट को categories श्रेणी बद्ध करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें।
ब्लॉगर में पोस्ट को categories या भिन्न टॉपिक में बाटने के लिए, Label का इस्तेमाल करते है। Wordpress यही आपको Categories या अन्य CMS में Tag रूप में पोस्ट एडिटर के अंदर ऑप्शन मिलता है।
ब्लॉगर में Label से क्या समझते है?
Blogger में जब हम पोस्ट को एडीटिंग या एक नए पोस्ट बनते है। तब पोस्ट editor के setting के अंदर Lebel का option मिलता है।
हम Label के विकल्प की मदद से लिख रहें पोस्ट को categories कर सकते है। ताकि हम अपने visitor को भिन्न भिन्न टॉपिक के ऊपर लिखे लेख को दिखा सके।
ब्लॉगर में Label कैसे जोड़ते है?
ब्लॉगर के अंदर Label को add करना बहुत ही आसान है। इससे आपके ब्लॉग पोस्ट एक टॉपिक विशेष में बांटकर, दिखा सकते है।
1. ब्लॉगर के डैशबोर्ड में log in करें।
2. एक नया पोस्ट को बनाने के लिए, Main Menu > Posts सेक्शन के अंदर नीचे-दाहिने तरफ एक + को tap करें।
Or
ब्लॉगर डैशबोर्ड के Main Menu ऑप्शन को ओपन करे, जहाँ ब्लॉग के नाम के नीचे + Create New को क्लिक कर नई पोस्ट बना सकते है।
3. अब जब आप पोस्ट लिखते है, Label जोड़ने के लिए Post Setting के आइकॉन पर क्लिक करे।
4. Label ऑप्शन में, अपने पोस्ट से सम्बंधित टॉपिक के मुख्य keywords को comma लगाकर एक से अधिक लेबल जोड़ सकते है।
5. पोस्ट में लेबल Add करने के बाद, Save कर ले या पोस्ट को publish कर दे।
6. लेख में Label जुड़ चुका होंगा।
ब्लॉगर में Label का क्या महत्व है?
ब्लॉगर में Label का उपयोग हम पोस्ट को एक विशेष श्रेणी Category में रखने के लिए करते है। इसका महत्व को अपने ब्लॉग में Label को लगाकर देख सकते है। इससे आपके विजिटर किसी कीवर्ड्स से सम्बंधित पोस्ट आसानी से पढ़ पाएंगे।
No comments:
Post a Comment