आज के इस पोस्ट में मैं आपको ब्लॉगर के अंदर Comment system या कमेंट बॉक्स से सम्बंधित जानकारी देने वाला हूँ।
Blogger me Comment Setting Mode
ब्लॉगर में कमेंट सेटिंग के दो मोड होता है। एक है Simple Comment Mode और दूसरा Threaded Comment mode.
Simple Comment Mode
इस मोड को ब्लॉगर के ब्लॉग में विजिटर सिर्फ पोस्ट के सम्बंध में टिप्पणी कर सकता है। किसी व्यक्ति के comments को respond नही दे सकता है।
Threaded Comment mode
इस कमेंट सेटिंग मोड, एक कमेंट करने वाल टिप्पणीकार (Commentator) सीधे पोस्ट या पोस्ट के लेखक को respond कर सकता है साथ अन्य किसी दुआरे vistor के comment को भी replay कर सकता है।
ब्लॉगर के उपयोग comment setting के बारे में जानें।
ब्लॉगर में comment setting को costomize करने के लिए, निम्न विकल्प को चुने - Blogger Dashboard > Main Menu >> Setting >>> Comments
Comment Location
अपने ब्लॉग में comment section कैसे और कहाँ दिखना चाहते है। इसमे 4 विकल्प होते है।
Embedded - यह विकल्प पहले से Default चुना हुआ होता है।
Full Page - ब्लॉग में comment लिंक पर क्लिक करेंगे तो अगल ही एक नया tab आपके ब्राउज़र में खुलेगा। जहाँ पर यूजर आपके पोस्ट पेज के कमेंट को पढ़ एवं जबाब दे सकते है।
Pop-up window - इसके अंतर्गत Comment हाइपरलिंक पर क्लिक करने से सारे Comments एक नई window में pop-up होते हुए वर्तमान पेज दिखेगा ।
Hide - इस विकल्प की मदद से कमेंट सेक्शन को ब्लॉग से हटा सकते हैं। ब्लॉग पर सिर्फ पोस्ट और पेज को पढ़ा जा सकता है। पढ़ने वाले यूजर लेख पर टिप्पणी नहीं कर सकता है।
Who can comment?
Anyone (including anonymous)
इस विकल्प को चुन कर आप किसी भी व्यक्ति को आपके ब्लॉग पर comment करने की आजादी मिल जाती है।
Users with Google Account
सिर्फ वही व्यक्ति या यूजर कमेंट कर सकता है जिसके पास google account होगा।
Only member of this blog
अगर आप इस मोड को चुन लेते है तो सिर्फ आपके ब्लॉग के सदस्य ही comment कर पाएंगे।
बिना सदस्यता लिए आपके ब्लॉग पर , कोई अन्य लोग कमेंट नहीं कर सकते है। अर्थात आपके team member टिप्पणी कर सकते है।
No comments:
Post a Comment