Samsung VPN Max क्या है इसका इस्तेमाल से डेटा खप्त को कम कैसे करें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : April 03, 2022
आज के इस पोस्ट में मैं आपको Smasung VPN Max के बारे में जानकारी देने वाला हूँ SAMSUNG vpn की मदद से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन होने वाले इंटरनेट डाटा खप्त को कम कर सकते है।

किसी भी अप्प को इंटरनेट डेटा के उपयोग से वंचित कर सकते है। जिससे येन केन प्रकार नेट डेटा कम उपयोग होंगे।

Smasung VPN आपको VPN जैसी सेवा भी देती है। जिसे उपयोग करते आप अपने पहचान या IP Address को छुपा सकते है। इस तरीके से कोई भी किसी क्षेत्र विशेष में बंद वेबसाइट के वेबपेज को ब्राउज़र पर देख भी सकते है।

Samsung MAX में mobile data saving mode चालू कैसे करें।

आप अपने मोबाइल डाटा को Mobile Data Saving Mode चालू करके इंटरनेट डाटा पैक के consumption को कम कर सकते है।

अगर अपने Samsung Max VPN को ओपन करें।

Mobile Data Saving Mode को enable करने के लिए tap करे।
मोबाईल डाटा सेविंग मोड समसुंग मैक्स vpn


अब Enable कर दे।
Always turn on mobile data while ultra data saving mode enabled को भी चुन सकते है। जिससे जब तक Ultra Data Saving Mode ऑन रहेंगा। Net Connection खुला रहेंगा।
mobile data saving mode Samsung Max VPN


उपरोक्त step करने के बाद, Data Saving enabled हो चुका है। 👍

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?