हाय दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष कुमार है ।
आज के इस पोस्ट मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि की Gmail या ईमेल में आ रहे Facebook Notification को कैसे हटा सकते है?
क्योंकि अगर आपके gmail एकाउंट फेसबुक से लिंक होता है । तब फेसबुक की नोटिफिकेशन जीमेल खाता पर आना शुरू हो जाता है। यह फेसबुक का Default सेटिंग हैं।
अत: जीमेल पर आ रहे FB नोटिफिकेशन को रोकने के लिए, manually सेटिंग को करना पड़ता है।
जीमेल में आ रहे फेसबुक नोटिफिकेशन को कैसे बन्द करते है?
फेसबुक खाता में लॉग इन कर ले।
फेसबुक के main मेन्यू में Setting को चुनें। साथ ही नीचे स्क्रॉल करके notification सेक्शन को ढूंढे और Notification Setting विकल्प को चुनें।
अब Notification Setting के अंतर्गत बहुत सारे विक्लप देखने को मिलेगी। उदाहरण के तौर पर ;
कमेंट से सम्बंधित आ रहें ईमेल या जीमेल नोटिफिकेशन को ब्लॉक बन्द करना है। comment के विक्लप को क्लिक करें।
अब आपको Email के विक्लप को दाहिने तरफ Switch बटन को tap कर बन्द करना होगा। और कमेंट से सम्बंधित नोटिफिकेशन ईमेल या जीमेल पर आना बंद हो जायेगा।
अब चुन लें कि कहा आप message के आना, किस पर रोक लगाना चाहते है। उसे off कर दे।
जिस प्रकार से हमने comment से सम्बंधित नोटिफिकेशन को बंद किया है। इसी प्रकार से दूसरे नोटिफिकेशन के कारक को भी Same उसी प्रोसेस से रोक सकते है।
No comments:
Post a Comment