ब्लॉग के लिए इमेज/thumbnail कैसे तैयार करें? या बनायें।

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : March 21, 2022
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि की किस प्रकार से ब्लॉग के लिए इमेज या फ़ोटो या Thumbnail कैसे तैयार करते है?

हम सभी जानते है कि एक इमेज जो होता है कई शब्दो के बराबर होता है। साथ ही अगर आप पोस्ट में इमेज/फ़ोटो का इस्तेमाल करते है। तो इससे पोस्ट बढ़ने में लोगों अथवा विजिटर को अच्छा लगता है।

जब हम ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नये होते है तब हमें इन तकनीकी जानकारी को नही समझ पाते है। अथवा ignore या नजरअंदाज करते रहते है।

ब्लॉग पोस्ट में इमेज क्यों लगायें?


एक इमेज 1000 शब्दों के बराबर होता है। 

लेख के अंदर फ़ोटो या थंबनेल के उपयोग से पोस्ट देखने में आकर्षक और रोचक लगता है। और पढ़ने वाले को, पोस्ट को बढ़ना अच्छा लगता है।

पोस्ट में कितने इमेज को डालना चाहिए?


पोस्ट के अंदर कम से कम एक इमेज अवश्य उपयोग करना चाहिए। thumbnail के तौर पर ।

और किसी विषय वस्तु को अच्छे से समझाने के लिए एक से अधिक फ़ोटो को उपयोग करना चाहिए। इससे कंटेंट उपभोक्ता को पोस्ट में अत्यधिक जानकारी मिलेंगी TEXT और IMAGE दोनों के माध्यम से ।


इमेज या थंबनेल बनाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर यूज़ करें?


अगर आप ब्लॉग स्मार्टफोन एंड्रॉइड के मदद दे करते है। Google Play store में बहुत सारे Image Editor एप्पलीकेशन मुफ्त उपलब्ध है ।

मैं अपने ब्लॉग के पोस्टों के लिए thumbnail और Images PixelLab एंड्रॉयड Apps से तैयार करता हूँ।
यह एक बढ़िया Image editing अप्प है ऐसे आप फ़ोटो को बनाने की कोशिश कर सकते है।


Youtube पर आप सिख सकते है कि किस प्रकार से PixelLab को उपयोग फ़ोटो को बनाने में किया जाता है।


नीचे मैं आपको कुछ वीडियो की लिंक दिया है। thumbnail बनना सीखे।









No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?