Window 10 Useful Commands in Hindi.

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : February 04, 2022

हाय दोस्तों, मैं आशुतोष कुमार हूँ।

आज के इस पोस्ट में हम window 10 के कुछ उपयोगी commands के बारे में जानेंगे। जिसके उपयोग से Window में cmd या window prompt में काम कर सकते है।

अधिकांश रूप से लोग window के User Interface पर काम करना पसंद करते है। परंतु जब आप सामान्य यूजर के काम से हट कर काम करते हैं। जैसे :- Web Devlopment, Android Devlopment, Nodejs NPM जैसे invironoment जहाँ command की जरूरत पड़ती है।

Command पर काम करना बहुत ही आसान होता है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण Window Command दिये गये है। जिन्हें आप अपने विंडोज के Command में रन कर सकते है।

cd

इस command का उपयोग Working Directory बदलने के उपयोग में किया जाता है।
window 10 cd command

cd ..

इस commnd से पिछले directory में लौट सकते है।

cd /D D:\

वर्तमान में काम कर रहे Driver directory, से दूसरे directory को Open करना।

dir

current directory की सभी Files और Folders की सुचि प्रदान करता है।

tree

इस command के जरिये किसी भी directory की फ़ाइल और फोल्डर की श्रेणीबद्ध सूची प्रापत कर सकते है।

notepad

यह command आपके द्वारा दिये गये फ़ाइल को Notepad application में Open करता है। जहाँ आप अपने फ़ाइल को edit कर सकते है।

 nodepad filename.txt
  

echo

इसकी मदद से हम console के अंदर text output लिख सकते है।

exit

इस command के कॉल करके के विंडोज Prompt को बंद कर सकते है।

cls

कंसोल को clear कर सकते है। पूरी टेक्स्ट आउटपुट को console से हटा देता है।

color

इस command की मदद से हम अपने कंसोल application को टेक्स्ट रंगो के साथ costomize कर सकते है।


No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?