हेल्लो दोस्तों, आज मैं आपको इस पोस्ट में बतलाने वाला हूँ कि किस प्रकार से Excel में Cell के data के वर्ड को छोटे अक्षर (LowerCase), बड़े अक्षर (UpperCase) और Proper function के मदद से अक्षर को Capitalize कर सकते है?
एक्सेल (Excel) में Change Case के लिए Function नाम और उसके उपयोग निम्नलिखित है।
LOWER()
इसका उपयोग शब्दों को LowerCase में बदलने के लिए किया जाता हैं। अर्थात छोटे अक्षरों में परिवर्तन हेतु ।
उदाहरण :-
BeBindi ---> behindi
UPPER()
PROPER()
Proper की मदद से हम शब्दों के प्रथम अक्षर को Capital Latter में परिवर्तन कर सकते है।
उदाहरण :-
excel case change ---> Excel Case Change
उपरोक्त तीनो फंक्शन को यूज़ करने का तरीका / टेक्निकल जानकारी।
उदाहरण के लिए हम एक PROPER() फंक्शन को यूज़ करते है।
अगर आपको एक सेल की डेटा के वर्ड को Capitalize करना है। तब ,
कोई एक खाली सेल को चुन लें और उसमें PROPER() फंक्शन का उपयोग ऊपर दिखाये गये इमेज के अनुसार लागू करे।
A2 सेल के अंदर excel software डेटा के रूप में है।
कोई भी सेल चुन कर, =PROPER(A2) फंक्शन का इस्तेमाल किया ।
जहाँ, A2 उस सेल की डेटा को refrence या इंगित करता है। DONE
No comments: