विंडोज लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है? ScreenShot In Windows Laptop.

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : January 06, 2022

 

How to Take Screenshot in Windows Laptop?

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष कुमार है।


आज के पोस्ट में, मैं आपको बताऊँगा कि अपने विंडोज के लैपटॉप या डेस्कटॉप PC में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं? यह तरीका Window में 100% काम करता हैं साथ ही आपके डेस्कटॉप पीसी या लैपटॉप में पहले से मौजूद होता हैं।


स्क्रीनशॉट्स या स्क्रीन कैप्चर


यह एक सिस्टम के अंदर एक फ़ीचर होता है जिसके उपयोग से हम अपने किसी भी visual display वाले डिवाइस जैसे विंडोज, एंड्रॉयड स्मार्टफोन आदि हो, स्क्रीन की कैप्चर कर, फ़ोटो के रूप में सेव कर सकते है। इसे ही स्क्रीनशॉट या स्क्रीन इमेज कैप्चर करना कहते हैं।


विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में स्क्रीनशॉट कैसे ले?


Step 1

Window + Shift + S बटन को एक साथ प्रेस करें।

विंडोज स्क्रीनशॉट कुंजी (Window + Shift + S)


Step 2

अब एक popup देखेगा, जिसमें plus crosshair की cursor होता है।

Step 3 

अब उस cursor को left-up कोने के किसी position पर ले जाये जहाँ से आप photo लेना चाहते है।

Step 4

Dubble लेफ्ट क्लिक करके cursor को किसी भी दिशा में move करे।

Step 5 

आपके screen की कितनी size की फ़ोटो हो रही है आप देख सकते है। जब को clip कर लिया है तब आप left mouse बटन को छोड़ दे।

Step 6 

डेस्कटॉप मॉनिटर स्क्रीन पर Right-Bottom में clipboard की पॉपअप देखेंगी । उस पे क्लिक करे ।

Step 7. 

एक नया interface खुलेंगी। जिसमें Save के आइकॉन पर क्लिक करके स्क्रीनशॉट इमेज को कंप्यूटर ड्राइव के Transfer कर ले।

  DONE 🤔  


निष्कर्ष :-

विंडोज में स्क्रीनशॉट लेने का सबसे आसान तरीका है । यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में डिफ़ॉल्ट फ़ीचर है। 

थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद से भी window में स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है।


इसे भी पढ़े 👇

Android से PC/Laptop में Files Transfer कैसे करे या भेजे?

Android AIDE क्या है? फ़ोन से एंड्रॉयड अप्प कैसे बनाये?


No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?