हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष कुमार है। आशा करता हूँ आप ठीक होंगे।
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाल हूँ कि किस प्रकार से आप अपने ब्लॉगर के ब्लॉग में खुद की PageView Count को रोक सकते है? ऐसा कई बार होता है कि हम अपने ब्लॉग कुछ नये बदलाव करने के लिए, ब्लॉग को बार-बार Refresh करते है। जिससे आपके ब्लॉग को Pageview की count बढ़ती है।
लेकिन हम इसके विपरीत सोचते है कि वास्तविक विजिटर की ही वेबपेज व्यू काउंट हो, नाकि मेरा द्वारा experimantaly पेज व्यू गिनती हों।
ब्लॉगर में खुद कर Pageview Counting को कैसे रोकें?
ब्लॉगर के ब्लॉग के ख़ुद के Page व्यू गिनती रोकने का आसान-सा तरीका निम्न है। यह अस्थायी रूप से, ब्राउज़र टैब जब खुला रहता है तब तक पजेवीएव काउंट नही जुड़ता है।
- ब्लॉगर के डैशबोर्ड में login करें।
- Menu को क्लिक करे।
- Status की विक्लप को चुनें।
- Scroll Down करके सबसे नीचे आये। जहाँ आपको Manage the tracking of your own pageviews का विकल्प मिलेंगा, क्लिक करें।
- ब्राउज़र में एक नया Tab खुलेंगी।
- Don't track my own blog views के विकल्प को टिक ( ✔ ) करें।
अब आपके ब्लॉग का Pageview काउंट नही होंगा। जब तक आप Browser Tab खुला रहता है।
आपको यह पोस्ट कैसी लगीं। अपनी राय Comment Box के द्वारा साझा कर सकते है। 🤔
💠 ब्लॉगर से सम्बंधित अन्य पोस्ट्स, इन्हें भी पढ़ सकते हैं।
No comments:
Post a Comment