आज के इस पोस्ट मैं बताऊँगा की कि किस प्रकार से एंड्रॉइड मोबाइल से अपने फाइल्स (Audio, Video, Documents ) को अपने लैपटॉप/PC/डेस्कटॉप में कैसे भेजे या transfer करते है? मार्केट में बहुत सारी apps है जैसे ( Xzender, Shareit etc.) जो दावा करती है कि अपने एंड्रॉयड फ़ोन और डेस्कटॉप/लैपटॉप में फाइल्स को आदान-प्रदान कर सकते हैं। लेकिन मैंने इन आप को PC और एंड्रॉयड दोनों में डाउनलोड कर के देखा किन्तु work नही किया है।
तब मैंने Android Play से Wifi File Transfer App को डाउनलोड किया और उससे एंड्रॉइड मोबाइल से फ़ाइल PC/Laptop में आसानी से भेज सफल हुआ।
Android से PC/Laptop में Files Transfer कैसे करे या भेजे?
Step 1
अपने एंड्राइड फ़ोन में Wifi File Transfer को डाउनलोड करें।
Step 2
डाउनलोड होने के बाद, अप्प को Open करे।
Step 3
और अब अपने Android स्मार्टफोन के Hotspot को चालू करें और कंप्यूटर या लैपटॉप की Wi-Fi ऑन करके connect कर दे।
Step 4
अब Start पर क्लिक करें।
Wi-Fi File Transfer - Send files to computer |
Step 5
Start क्लिक करते ही, एंड्रॉयड फ़ोन में popup आयेंगे। जिसमे आपको एक URL Address मिलेंगा। इससे note कर लें।
Step 6
अब PC/कंप्यूटर/लैपटॉप के कोई भी Web Browser खोल ले। और Address Bar नोट किये गये URL को टाइप और सेर्च कर दे।
Step 7
एक नया Web Page खुलेगा। जहाँ आप File Maneger की फोल्डर और फ़ाइल को खोल और देख सकते है।
Step 8
साथ ही किसी भी File को डाउनलोड करने के लिए, उसके ठीक सामने Download के ऑप्शन को tap कर दे। Downloading शुरू हो जायेंगी।
Step 9
साथ ही आप फाइल्स को चुन अर्थात Mark/Select कर के एक साथ डाउनलोड कर सकते है। DONE
FAQ
क्या Wifi File Transfer भेजना Secure हैं या नहीं?
Wifi File Transfer की मदद से एंड्रॉयड से कंप्यूटर/पीसी/लैपटॉप में फ़ाइल भेजना बिल्कुल secure है। इसमें को खतरा नही है।
निष्कर्ष ( Conclution ) :
इस पोस्ट में मैन आपको Wifi File Transfer एंड्रॉयड एप्लीकेशन की मदद से फ़ोन से PC/लैपटॉप फाइल्स को भेजना सिखया है। जो कि अन्य file sharing अप्प की alternative है। औऱ यूज़ करने में बहुत ही आसान है।
तो आपको पोस्ट कैसे लगी? कमेंट करें, अपना टिप्पणी नीचे छोड़े।
No comments:
Post a Comment