इंदौर आईडी आईडी एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हम कोई भी Android Apps बना सकते हैं। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर फ्री और प्रीमियम दोनों में ही उपलब्ध है फिर फ्री वर्शन वाले में कुछ फीचर कमतर कर दिए जाते हैं, जबकि अगर आप App की प्रीमियम संस्करण ख़रीदते हैं तो आपको App की पूरी feature मिलती है, जो आपको एंड्राइड अप्प डेवलोपमेन्ट में अच्छी मदद करता है।
किंतु अगर आप पैसा नहीं लगाना चाहते हैं तो इसके रुपए के वैकल्पिक तौर पर third party वेबसाइट से से भी Android AIDE एप्लीकेशन का Modded या Premium संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं।
Android AIDE क्या है?
Android AIDE एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन हैं जो IDE (Integrated Devlopment Environment) सॉफ्टवेयर की तरह है। जिससे आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन के अंदर ही एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर Apps बना सकते है। साथ ही test और debug ( कोड के Bug ढूढना) कर सकते है?
Android AIDE Feature:
- एंड्रॉयड Apps डेवलोपमेन्ट के integrated IDE
- Syntax Highlighted
- Java और Android दोनों की कोडिंग सीख सकते है।
- जावा और एंड्राइड के लिए Courses उपलब्ध हैं।
- Text Suggestion
Android Application बनाने के लिए कौन-सी programming Langugae आना चाहिए?
अगर आप एंड्राइड के लिए अप्प बनने के सोच रहे है तो आपको Java Programming Language आनी चाहिए। क्योंकि Android App Devlopment में जावा पर based Android Framework है। सारी coding जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के अनुसार ही होते है।
एंड्राइड Aide - जावा प्रोग्रामिंग कहाँ से सीखे?
Java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के दो तरीके है। पहला किसी वेबसाइट से या Youtube से सिख सकते है। अगर आप बेसिक जावा को सीखना चाहते है तो w3school.com सबसे अच्छी वेबसाइट है।
अगर खासकर Android AIDE से सम्बंधित वीडियो देखना चाहते हैं। निम्न यूट्यूब चैनल के लिंक नीचे देने वाला हूँ जो आपको Android Aide के hello world एप्पलीकेशन से Advance लेवल की एंड्राइड / जावा की कोडिंग सीखने में बहुत मददगार साबित होंगी।
Android AIDE Tutorials Youtube Channel List
#1. Sajeev Kumar
#2. Android Bulb
5.58K Subscribers
यह यूट्यूब चैनल आपको कोडिंग से सम्बंधित वीडियो अपलोड करता है। इस channel पर Android Aide और sketchware दोनों App में कोडिंग की वीडियो मिलेंगे।
#3. Shyam Kumar KC
23.8K सब्सक्राइबर
यह यूट्यूब चैनल Android AIDE से संबंधित AIDE Tutorial Playlist में 88 वीडियो को रखता हैं। जो आपको Hello World से लेकर Advanced स्तर की ट्यूटोरियल प्रदान करता है।
अंत में :-
ऊपर मैंने 3 यूट्यूब चैनल का सूची दिया है। साथ ही एक वीडियो भी दिया है। जिससे आप उनके Youtube Channel को visit करके, एंड्राइड Aide से सम्बंधित वीडियो को देख, कोडिंग सिख सकते है।
आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होंगा?
No comments:
Post a Comment