नमस्ते दोस्तो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि किस प्रकार से जीमेल में स्टाइल फॉरमेट कर सकते है? अर्थात जीमेल में font color की color कैसे change कर सकते है? Text को Bold, Italic और underline कैसे दिखा सकते है? मैन इन सभी के बारे में नीचे जानकारी दी है। कृपया पोस्ट को पुरा पढे।
मैं इस पोस्ट में बताया है कि मोबाइल या स्मार्टफोन या एंड्रॉयड के अंदर gamil के मैसेज को स्टाइल फॉरमेट कैसे करते है।
साथ अगर आप जीमेल के मैसेज को Computer या iphone/ipad पर स्टाइल format के नीचे के लिंक को follow करें।
Click here >>
Formatting, fonts, and colors of gamil message over Computer and iPhone/iPad.
Gmail Me Message ki Style Format kaise karen?
सबसे पहले Gmail अप्प को open करें।एक नया Gmail Message लिखने के लिए, + बटन को टॉप करें।
अब आपको gmail के message सेक्शन में, मैसेज को लिखना होता है। जहाँ टेक्स्ट के format या style को बदल सकते है।
Message text में से, वर्ड्स को select करे और Format के विक्लप को टॉप करे। इससे gmail का style या formating Toolbar नीचे enable हो जायेंगा।
अब bold के विकल्प को चुना है।
इसी प्रकार आप किसी भी टेक्स्ट को select करके italic, underline, टेक्स्ट की font color और टेक्स्ट की background का रंग बदल सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर इमेज को देखें:-
जीमेल के message को, format विकल्प के उपयोग से stylish और आकर्षक बना सकते है।
No comments:
Post a Comment