बिना Youtube App, यूट्यूब के वीडियो को Web Browser से कैसे Download करें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : October 22, 2021

हाय दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष कुमार है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि बिना Youtube App से यूट्यूब वीडियो को offline डाउनलोड कैसे करते है?

बिना यूट्यूब अप्प, youtube के वीडियो को डाउनलोड कैसे करे? How to Download Youtube Video without Youtube App?

जब भी हम कभी यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब अप्प की मदद से download करते है। तो हम उस downloaded विडियो, सिर्फ Youtube App के Download सेक्शन के अंदर ही देख सकते है। नहीं उस वीडियो किसी दूसरे video player जैसे (MX Player, VLC ) चला सकते है और उन वीडियो को कही Sharing Apps की मदद से भेज सकते है।

तो, आज के इस पोस्ट हम आपसे एक युक्ति साझा करने जिसे आप Youtube के मनपसंद video को web browser (Chrome, MS edge, Firefox, Safari) से download कर सकते है। जो सीधे आपके File Manegar में दिखेगा।

बिना Youtube App के यूट्यूब के वीडियो को Web Browser से कैसे Download करें?

Youtube को खोले।

कोई भी मनपसंद video को खोजें और उसे चलाये।

अब Share के विकल्प पर क्लिक करे।

Video के लिंक को Copy करे।

Web Browser से यूट्यूब video डाउनलोड कैसे करें?

  • कोई भी Web Browser खोल ले।
  • https://en.savefrom.net/ यूआरएल को कॉपी कर लें।
  • अब browser के search bar में लिंक को paste करके search कर दे।
  • अब savefrom.net का नया वेबपेज खुलेगा।
  • अब आपको यूट्यूब वीडियो के यूआरएल को, input में डालना होंगा।
  • स्वतः ही यूट्यूब लिंक को, recognise कर लेता है और आपके सामने में उस वीडियो के thumbnail इमेज के साथ Download विकल्प उपलब्ध हो जाते है।
  • Download के विक्लप tap करें। वीडियो downloading शुरू हो जाएगा।
FAQ - Frequently Asked Question

savefrom.com कितने वेबसाइट के videos को Download कर सकता है?

जिनते भी popular social नेटवर्क साइट सभी के वीडियो को SaveFrom.com डाउनलोड करने में सक्षम है। जैसे facebook, instaram, twitter etc.
savefrom.net download video सोशल साइट

savefrom.com कितने प्लेटफॉर्म(OS) को सपोर्ट करता है?

यह साइट का एंड्राइड APK एप्लीकेशन उपलब्ध है। और लैपटॉप या डेस्कटॉप के वेब ब्राउज़र (Chrome, MS edge) के इसके Exetension भी उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?