ब्लॉगर के ब्लॉग को Private कैसे करें? How to Hide Blogs from Search Engine?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : October 29, 2021
ब्लॉगर के ब्लॉग को Private कैसे करें।

हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष कुमार है।

आज मैं आपको इस पोस्ट के अंदर ये बतलाने वाला हूँ कि की अपने ब्लॉगर के ब्लॉग को Privite कैसे कर सकते है? यहाँ ब्लॉग को private करने का मतलब हैं :- How to Hide Blogs from Search Engine?

कई बार हम नयें ब्लॉग बनाते है। जिसको हम डेवलोपमेन्ट फेज में साइट को बनाते है। आप गूगल पर साइट को submit करो या ना करो Google वेब crawler उन्हें craw कर सर्च पेज में इंडेक्स कर देता है।

ईसी चीज को अर्थात ब्लॉग को इंडेक्स होने से रोकने के लिए, ब्लॉगर के जो Setting >> Privacy के अंदर, Visible to search engines फ़ीचर का उपयोग कर सकते है।

ब्लॉगर के ब्लॉग को Private अर्थात सर्च इंजन में इंडेक्स होने से कैसे रोके? How to Hide Blogs from Search Engine?

1. ब्लॉगर के dashboard में लॉगिन करें।

2. Setting को चुनें।

3. Setting के Privacy में, एक मात्र Visible to Saerch Engine की ऑप्शन होती है।
जब भी कोई नई ब्लॉग बनाते है तो visible to serach engines के विलकप ON ही रहते है।
ब्लॉगर प्राइवेसी visible to search engines ON


4. जब आप अपने ब्लॉग को Private करना चाहते है। बस इस ऑप्शन को Switch OFF कर दे।
blogger blog visible to search engines OFF

इससे आपके ब्लॉग के Resource में X-Robot-Tag : noindex HTTP header जुड़ जाता है। जिसे वेब क्रॉलर को एक संकेत मिल जाता है। कि इस वेबपेज या ब्लॉग को search इंजन में index नहीं करना हैं।
HTTP Header
 Content-Type: text/html; charset=UTF-8
Expires: Fri, 29 Oct 2021 16:35:06 GMT
Date: Fri, 29 Oct 2021 16:35:06 GMT
Cache-Control: private, max-age=0
Last-Modified: Fri, 29 Oct 2021 11:33:53 GMT
ETag: W/"9ac0751286bdc1e96428e69a69a41aca64f83657f56167dc51671d6e5daa021d"
X-Robots-Tag: noindex
Content-Encoding: gzip
X-Content-Type-Options: nosniff
X-XSS-Protection: 1; mode=block
Server: GSE
Transfer-Encoding: chunked

  
5. DONE !!! आपका ब्लॉग सर्च इंजन में अब इंडेक्स नहीं होंगा।

इन्हें भी पढ़े। New!!!

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?