नेट की स्पीड धीमा होने के मुख्य कारण निम्न हो सकते है।
Aeroplane या Flight मोड को ऑन/ऑफ करें।
अगर आपके मोबाइल में slow इंटरनेट चल रहा है तो आप अपने डिवाइस के Aeroplane/Flight mode को ऑफ करें और पुनः ऑन करें। ऐसा करने से नेट दुबारा से connect होंगा और आपका नेट तेज चलने लगता है।Internal Storage खाली रखें।
ये एक आम सी बात है। कि लोग बहुत से फ़ाइल इंटरनेट से download करते है। जो समान्यतः पहले Internal Storage में ही स्टोर होते रहते है। और Internal storage भरने के कगार पर रहता है। इससे मोबाइल गर्म और स्लो काम करता है साथ ही इंटरनेट के स्पीड को प्रभावित कर धीमा कर देता है। अतः कोशिश करे कि की आपके फ़ोन के इंटर्नल स्टोरेज ज्यादा से ज्यादा खाली रखें।Internet Setting को default पर सेट करें।
कई बार गलत इंटरनेट सेटिंग के वजह से भी धीमा नेट की स्पीड कम हो जाता है। इंटरनेट की setting को by default ही रहने थे। अगर आपने नेट की सेटिंग को चेंज किया है तो आप उसे Default सेटिंग को लागू करें।Net की Default सेटिंग कैसे करे।
नेट के सेटिंग प्रारूप में लाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
नीचे दिए गये ऑप्शन को क्लिक करें।
Setting > Connections > Mobile networks > Access Point Name
अब Access Point Name के Main Option Menu को tap करे।
Reset to default के option को चुनें।
अब Alert दिखेगा और Save पर क्लिक कर दे।
Well Done!
No comments: