मोबाइल में धीमा इंटरनेट की स्पीड को तेज कैसे करें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : October 18, 2021

मोबाइल में धीमा इंटरनेट की स्पीड को तेज कैसे करें 

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाला हूँ बहुत ही common ट्रिक्स जिसके उपयोग से आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन के धीमा इंटरनेट के स्पीड से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं। ये ट्रिक्स हर मोबाइल और सर्विस प्रोवाइडर (SIM) में 100% काम करेंगे। 

 

नेट की स्पीड धीमा होने के मुख्य कारण निम्न हो सकते है।

Aeroplane या Flight मोड को ऑन/ऑफ करें।

अगर आपके मोबाइल में slow इंटरनेट चल रहा है तो आप अपने डिवाइस के Aeroplane/Flight mode को ऑफ करें और पुनः ऑन करें। ऐसा करने से नेट दुबारा से connect होंगा और आपका नेट तेज चलने लगता है। 

 

Internal Storage खाली रखें।

 

ये एक आम सी बात है। कि लोग बहुत से फ़ाइल इंटरनेट से download करते है। जो समान्यतः पहले Internal Storage में ही स्टोर होते रहते है। और Internal storage भरने के कगार पर रहता है। इससे मोबाइल गर्म और स्लो काम करता है साथ ही इंटरनेट के स्पीड को प्रभावित कर धीमा कर देता है। अतः कोशिश करे कि की आपके फ़ोन के इंटर्नल स्टोरेज ज्यादा से ज्यादा खाली रखें।

Internet Setting को default पर सेट करें।

 

कई बार गलत इंटरनेट सेटिंग के वजह से भी धीमा नेट की स्पीड कम हो जाता है। इंटरनेट की setting को by default ही रहने थे। अगर आपने नेट की सेटिंग को चेंज किया है तो आप उसे Default सेटिंग को लागू करें।

Net की Default सेटिंग कैसे करे।

नेट के सेटिंग प्रारूप में लाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।

नीचे दिए गये ऑप्शन को क्लिक करें। Setting > Connections > Mobile networks > Access Point Name

अब Access Point Name के Main Option Menu को tap करे।

Reset to default के option को चुनें।

अब Alert दिखेगा और Save पर क्लिक कर दे।

Well Done!

 

बिना काम के Apps Uninstall कर दे।

 जी हाँ, दोस्तो आपको ऐसे एंड्रॉइड एप्लीकेशन को uninstall करना हैं जिसका आपको जरूरत नहीं पड़ती हैं। आपके मोबाइल में बहुत सारे ऐसे ऐसे Apps होते है जो स्वंय ही bootware के कारण download औऱ install होते जाते है। इन apps को चिन्हित करें और uninstall या नही तो disable कर दे।  


वेब ब्राउजर के cache को रिमूव करें!

 

cache मेमोरी का ही एक रूप हैं जो अन्य मेमोरी के तुलना मे जायद तेज होता हैं अर्थात access time काफी होता हैं। इसका उपयोग वेबपेज के पुनः उपयोग वाली डाटा को स्टोर कर रखना होता हैं ताकि अगला समय जब यूजर उसी वेबपेज को लोड करें तो cache से जल्दी से लोड हो जाए।  j


कई बार ब्राउजर मे cache मेमोरी काफी अधिक हो जाती हैं जिससे भी Browser मे नेट की स्पीड कम हो जाती हैं। जिसके कारण वेबपेज बहुत ही स्लो लोड होता हैं। इसको टीक करने के लिए हम उस वेब ब्राउजर के एप के about मे जाकर memory सेक्शन मे जाकर clear cache कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?