Favicon ( फ़ेविकॉन) क्या होता है?
What is Favicon?
Favicon एक छोटी सी वर्गाकार (squire) इमेज होती है। जो कि वेब ब्राउज़र के tab में दिखती है। जिससे ब्लॉग को पहचाने में समय नही लगता है।
फ़ेविकॉन (favicon) resolution size :
दोस्तो, फ़ेविकॉन बहुत ही छोटी लेकिन squire इमेज होती है। जिसका मुख्यतः रेसोलुशन निम्न होने चाहिए।
32 × 32 - ब्लॉगर के ब्लॉग में default रूप से 32×32 pixel के width और height वाले इमेज होता है।
48 × 48 - इस रेसोलुशन के भी फ़ेविकॉन बना सकते है। Bootstrap साइट की फ़ेविकॉन 48 × 48 pixel की उपयोग करता है।
साथी ही अन्य प्रकार के resolution को भी चुन सकते है। जैसे :- 64 × 64 , 96 × 96
ब्लॉगर में फ़ेविकॉन (favicon) कैसे लगाते है?
- step 1 :
- blogger के डैशबोर्ड के अंदर जाये।
- step 2:
- मुख्य मेनू से Setting को tap करे।
- step 3:
-
Basic के अंदर, सबसे अंत और privacy के ठीक ऊपर Favicon के विकल्प को चुनें।
- step 4:
- upload पर क्लिक करें, जिससे फ़ाइल मैनेजर खुलेगा । अब favicon इमेज फ़ाइल को select करें।
- step 5:
-
अब upload होने के बाद, favicon का preview उपलोड बटन के ठीक ऊपर देख सकते है।
- step 6:
- Save पर क्लिक कर दे, ताकि रक्षित हो जाये।
आपका फ़ेविकॉन favicon आपके ब्लॉग पर सफलतापूर्वक उपलोड हो चुका है। इसकी पुष्टि के लिए, वेब ब्राउज़र में ब्लॉग को ओपन करें। और tab में जाकर देखें।
इन्हें भी पढ़े।
ब्लॉग का डोमेन और पेज ऑथोरिटी कैसे बढ़ाये? DA PA Authority increase Kaise Karen?
Top 5 Blogspot Subdomained ब्लॉग, जिसें मैं follow करता हूँ।
Blogger में थीम template का Backup कैसे ले?
No comments:
Post a Comment