एंड्रॉइड मोबाइल से Coding कैसे सीखें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : October 08, 2021
आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि की आप किस से अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मदद से Programming Coding सिख सकते है?
एंड्रॉइड मोबाइल से कोडिंग कैसे सीखें
आज के जमाने मे एंड्रॉइड फ़ोन तो लगभग सभी पास मिल जायेंगे। लेकिन Computer और Laptop जैसे चीजे सभी के पास नहीं होता हैं। आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर हो या ना हो। अब आप अपने एंड्राइड फ़ोन से बिल्कुल मुप्त में Coding सिख पायेंगे।

एंड्रॉइड में coding सीखने के लिए मेरे समझ से सबसे अच्छा Sololearn App है। जो आपको प्ले स्टोर पर मुप्त में डाउनलोड कर भिन्न-2 प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीख सकते है।
सोलो लर्न अप्प आइकॉन हिंदी में कोडिंग सीखें

SoloLearn App क्या हैं?

Sololearn एक मोबाइल सॉफ्टवेयर एप्पलीकेशन और वेबसाइट दोनों है। जिस में अपन विभिन्न प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सिख कर अपना Code लिख सकते है। साथ ही आपके लिखे Code तुरन्त Run करवा कर चेक कर सकते है। इस पर html, css, js (Web) , java, python, swift, nodejs, c# sharp, c++ (c भाषा का extended रूप) जैसे तमाम programming languages की कोर्स (Course) मुप्त में उपलब्ध है।

Sololearn में 10 से भी ज्यादा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए उपलब्ध है। HTML, CSS और Javascript सीख कर Web Devlopment कर सकते है। साथ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे Java, Python, Swift, C#, C, C++ इतियादी को सिख कर कोई Software Application बना सकते हो।

Sololearn अप्प को Download कैसे करें?

  1. नीचे दिए गए Sololearn APP के लिंक पर टैप करें।
    Download Sololearn App
  2. ये लिंक आपको Play Store के Sololearn अप्प के पेज पर Redirect कर देगा।
  3. Sololearn के पेज खुलने के बाद, Install पर टैप करें।
  4. कुछ ही सेकण्ड कर अंदर Sololearn app डाउनलोड हो जाएगा।

Sololearn पर खाता (Account) कैसे बनाते है?

  1. सोलोलर्न अप्प को खोले।
  2. अब Register पर क्लिक करें।
  3. अपना पूरा नाम, मोबाइल न. और Gmail address डाल दे।
    Alternative - Facebook और Google से भी Log in कर सकते है।

Sololearn के कुछ ख़ासियत।

Free Course
Sololearn के Learn सेक्शन अंदर 15 से भी ज्यादा Courses मुप्त में उपलब्ध है। जिसमें Bigginer और Advanced Level की पुरी Knowledge और code के साथ Play भी कर सकते है।

Discussion
Sololearn के Disscus सेक्शन के अंदर आपके यूजर के द्वारा पूछे के Question और उसके Answer मिलते है। आप भी कोई भी सवाल पूछ सकते है साथ दूसरों के सवाल के जबाब दे सकते हों।

10+ Programming Languages
10 से भी ज्यादा Programming languages को सिख सकते है। उन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के नाम निम्लिखित है।
  • Python Core
  • Java
  • HTML
  • CSS
  • Javascript
  • C# Sharp
  • C
  • C++
  • React + Redux
  • Angular + NestJS
  • Go
  • Machine Learning
  • Responsive Web Degining
  • Swift 4
  • PHP
  • SQL
  • jQuery

1 comment:

आप कैसे हों?