
PhonePe क्या है?
PhonePe एक एंड्रॉयड ऐप है। जिससे मुख्य काम है इंटरनेट के जरिए online money लेन - देन करना।
phonepe की सहायता से आप अपने DTH, Mobile Recharge, Gas & Electricty Bills, बैंक खाता और फोनेपे से जुड़े मोबाइल न. पर पैसे भेजना और प्राप्त
करना
आदि।
इन जैसे काम में आसानी से नििःशुल्क लाभ ले सकते हैं।
फोनेपे में Account खोलने के लिए क्या-2 होना चाहिए?
- सर्वप्रथम आपके पास एक एंड्रॉइड फ़ोन इंटरनेट कनेक्टिविटी साथ होना चाहिए।
- आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए। जो internet बेंकिंग से जुड़ा हो। eg. SBI, PNB, Axis बैंक etc.
- बैंक खाता आपके एक Mobile Number से जुड़ा होना चाहिए।
PhonePe को Download और खाता कैसे बनाए?
1. नीचे दीये गये Link को tap करें।
Download PhonePe App
2. Link आपके google play store में खुलेंगी, जहाँ PhonePe Application होंगी।
3. अब Install पर क्लीक करके Phone पे के डाउनलोड होने तक wait करें।
4. डाउनलोड होने के बाद, PhonePe ऐप्प को Open करें।
5. क्योंकि आप Phonepe में नये यूजर होंगे। तो अब आप Register Now पर क्लिक करे।
6. अब आपको कुछ details भरने होंगी।
Mobile Number - जो किसी बैंक से पहले ही पंजीकृत हो।
Full Name - अपना
पूरा नाम डालें।
Email - अपना Email अथवा Gmail पता डाले।
Password - 4 अंको का सेक्रिओटी हेतु न. डाले।
7. सारी details भरने के बाद, Continue को tap करे। आपकी details को Verify करेगा। और आपके फ़ोन OTP भेजेगा।
8. Verify होते ही, आपको भाषा का चुनाव करना।
9. अब आपका Phone Pe Account सफलतापूर्वक खुल चुका है।
No comments:
Post a Comment