Blogspot में Costom Robot Header Tags को कैसे Setting और Enable करें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : September 01, 2021
blogspot कस्टम रोबोट हैडर टैग आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे की आप अपने blogger ब्लॉग के Costom Robot 🤖 Header Tags को कैसे Enable और सही तरीके से Setting करते हैै?

इसके उपयोग से अपने ब्लॉग के SEO को improvise कर सकते है। costom robot header tags आपके ब्लॉग 3 पेज category में उपयोग होता है।

1. Homepage tags
2. Archive & Search pages tags
3. Posts and Static Pages tags

Blogger Me Costom Robot Header Kaise Enable/शुरू करें।

  1. ब्लॉगर के Dashboard में जाएं।
  2. ब्लॉगर के option में जाए।
  3. अब निम्न विकल्पों को चुने।
    >> Setting >> Crawler and indexing.
  4. Crawler and indexing सेक्शन में "Enable costom robot header tags" वाले इस विकल्प को Enable कर दे।
  5. Homepage, Archive and search & Post and page के सामने दिए गए को विकल्प set कर। ले।
    Homepage robot tags - all
    Archive and search robot tags - none
    Post and page robot tags - all , noodp

Costom Robot Header tags में होने वाले keywords की संक्षिप्त विवरण

  • index - यह Header सर्च इंजन को इंडेक्स करने को Allow करता है।
  • follow - search इंजन इस header से वेबपेज के links को crawl नहीं कर सकता।
  • none - यह Header (noindex, nofollow) के बराबर है।
  • noarchive - गूगल द्वारा cach किये गये पेज google search engine में इंडेक्स की अनुमति नही देता है।
  • nosnippet - इस हैडर के उपयोग करने से सर्च परिणाम पेज में आपके पोस्ट के meta discription को नही दिखता है।
    खोज परिणाम में सिर्फ पोस्ट के title और link दिखता हैं।
  • noodp - ODP open directory project का उपयोग पोस्ट के Title और discription को ढूंढने के लिए किया जाता है।
  • notranslate - किसी अन्य भाषा मे अनुवाद करने से रोकने के लिए।
  • noimageindex - अपने ब्लॉग के पेज उपयोग किये image को google search engine में index करने रोकना।
  • unavilable_after - अपने ब्लॉग के किसी पेज को अस्थायी रूप से गूगल सर्च इंडेक्स में लाना चाहते हो।
    इसके इस header के साथ Date देना होता है। दिये गये Date के बाद सर्च से पेज को remove कर देता देता है। या serach engine में unavilable_after दिखता है।

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?