एंड्रॉइड में नोटिफिक्शन को Block/बन्द कैसे करे?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : September 05, 2021
android me notification setting block kaise Karen

आज के इस पोस्ट में एंड्राइड फ़ोन के नोटिफिकेशन से सम्बंधित पूरी जानकारी देने वाला हूँ। कि आप अनजान नोटिफिकेशन को कैसे बन्द कर सकते है? किसी भी अप्प के नोटिफिकेशन सेवा को बंद करना इतियादी।

आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होंगी।

कई बार जब आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गेम खेल रहे या यूट्यूब पर वीडियो देख रहे होते है। तो बार बार आपको व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग अप्प आपको लगातार Distrub करता रहता है। इन समस्याओं को आप पल में चुटकी बजाते हुए आसानी से खत्म कर सकते।

Android DND फ़ीचर के बारे में।

लगभग सभी एंड्राइड स्मार्टफोन के अंदर DND ( Do not Distrub ) फीचर देखने को मिलता है। जो आपके फोन में निम्नलिखित उपयोगई function को शुरू करता है।

1. नोटिफिकेशन को स्क्रीनिंग पर नही आने देता है। किन्तु Background में नोटिफिकेशन लगातार आता रहता है। इन्हें नोटिफिकेशन मैनेजर के अंदर देख सकते है।

2. कॉल और मैसेज दोनों को स्क्रीन पर नही आने देता है। समान्यतः काल एक छोटी सी area में स्क्रीन पर दिखाता है ( किंतु रिंगटोन की आवाज नहीं होती)। जिन्हें टॉप करके तुरन्त उठा सकते है।

Blocking Notification With (Do not Distrub) DND पहला तरीका

1. Expand नोटिफिकेशन।
2. Do not distrub विकल्प को खोज ले।
3. अब, Do not Distrub को टॉप कर दे। Done!

किसी एक नोटिफिकेशन Block / बंद करना। दूसरा तरीका

1. पहले status bar को Expand कर ले।
2. को भी नोटिफिकेशन को चुन लें। जिसे आप ब्लॉक/Block/बंद करना चाहते हों।
3. चुने गये Notification पर, Long Tap करे। block notification in android
4. अब switch ON को OFF कर दीजिये। block notification setting
5. Save पर tap कर दे।


No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?