आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि की किस प्रकार से एंड्रॉयड के Chrome में किसी भी Webpage का PDF कैसे बनाकर और Download कर सकते है।

कई बार जब हम इंटरनेट पे काम कर रहे होते है। कोई महत्वपूर्ण सामग्री या लेख को PDF फ़ाइल के रूप में Download करने की आवश्यकता पड़ती है। या कोई Form या रसीद को PDF प्रिंट करने की जरूरत पड़ती है।
आप अपने chrome ब्राउज़र में खुला किसी वेबपेज को PDF में तब्दील कर सकते है।
Chrome Browser में Webpage को PDF में कैसे बदले?
1. Chrome browser को खोलें।2. कोई भी वेबसाइट के वेबपेज को खोल ले जिसे आप PDF बनना चाहते हों।
3. Chrome के More Option पर tap करें।
4. Options में से Share विक्लप को चुने।
5. अब share के विकल्पों में से, print के option को चुनें।
6. अब सबसे अंत में, PDF बटन पर टैप कर दे। आपका पीडीएफ (pdf) फ़ाइल डाउनलोड होना शूरी हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment