Android Chorme ब्राउज़र में Webpage का PDF फ़ाइल कैसे डाऊनलोड करें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : September 23, 2021
हेल्लो दोस्तों, मेरा नाम आशुतोष कुमार हैं।

आज के इस पोस्ट में मैं आपको बतलाने वाला हूँ कि की किस प्रकार से एंड्रॉयड के Chrome में किसी भी Webpage का PDF कैसे बनाकर और Download कर सकते है।
android%2Bchrome%2Bme%2Bwebpage%2Bko%2Bpdf%2Bfile%2Bme%2Bkaise%2Bbadale
कई बार जब हम इंटरनेट पे काम कर रहे होते है। कोई महत्वपूर्ण सामग्री या लेख को PDF फ़ाइल के रूप में Download करने की आवश्यकता पड़ती है। या कोई Form या रसीद को PDF प्रिंट करने की जरूरत पड़ती है।

आप अपने chrome ब्राउज़र में खुला किसी वेबपेज को PDF में तब्दील कर सकते है।

Chrome Browser में Webpage को PDF में कैसे बदले?

1. Chrome browser को खोलें।

2. कोई भी वेबसाइट के वेबपेज को खोल ले जिसे आप PDF बनना चाहते हों।

3. Chrome के More Option पर tap करें।
chrome main option menu


4. Options में से Share विक्लप को चुने।


5. अब share के विकल्पों में से, print के option को चुनें।


6. अब सबसे अंत में, PDF बटन पर टैप कर दे। आपका पीडीएफ (pdf) फ़ाइल डाउनलोड होना शूरी हो जाएगा।
final step downloads pdf file  android chrome browser

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?