Google Search Console क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में।

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : August 22, 2021
गूगल सर्च console क्या होता है

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगें की की गूगल सर्च console क्या है? ये क्या काम करता है? नए ब्लॉगर को इसके बारे में जानना क्यों जरूरी है? इस लेख में हम इन उपरोक्त बातों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे । तो कृपया इस पोस्ट विशेष को अंत तक पीडीए और टिप्पणी बॉक्स में अपना राय दे।

Google Search Console क्या हैं?

गूगल सर्च कंसोल गूगल का एक webmaster tools वेबसाईट है। जिसको उपयोग से हम अपने साइट या ब्लॉग के index, spam, error जैसे चिझो को खोज के fix कर सकते है।

आसान शब्दों में कहें तो, Google Search Console आपके वेबसाइट को सर्च इंजन में इम्प्रोवाइजेशन करता हैं।

Google Search Console की उपयोग करने के क्या फायदे होता है?

सर्च कंसोल के उपयोग करने के निम्नलिखित फायदे है। नीचे दिये गये point को पढ़े।

Search Analytics

console की मदद से आप देख सकते है। search result के quires, उससे प्राप्त impression और clicks, keyword की क्या position है। google search analytic performance show

गूगल सर्च इंजन में Content Add या Update

हाँ, आप अपने ब्लॉग के नये पोस्ट के यूआरएल को submit कर सकते है। या नहीं तो, ब्लॉग के Sitemap को Update या Add कर सकते है।

वेबसाइट में issue होने पर Alert

website में किसी प्रकार की समस्या होती है। तो google search console आपके Email पते पर एक Alert संदेश भेजता हैं। और साइट के त्रुटि को fix करने के लिए तरीका भी बताता है।
या Alert को google search console के notification में देख सकते है।

Mobile Visability

ये विकल्प की मदद से आप अपने Blogs के वेबपेज की Responsivness जाच सकते है। अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको पता होना चाहिए कि ज्यादातर Visitor जो आपके ब्लॉग पे Visit करता है। वे mobile अथवा एंड्राइड, IOS स्मार्टफोन वाले ही होते है।

आंकड़े के अनुसार लगभग 60% से ऊपर स्मार्टफोन और मोबाइल डिवाइस से विजिटर आते है।


No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?