Google Pay क्या है? इसके बारे में पूरी जानकरी हिंदी में।

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : January 29, 2022

 


हेल्लो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google Pay क्या है? और यह काम कैसे करता है? इन सभी प्रसन को उतर देने का प्रयास करेंगे।

Google Pay क्या है? What is Google Pay?


Google Pay एक  application है। जो कि Play Store पर मिलता है। इससे आप सभी प्रकार के Online लेन - देन कर सकते है। जैसे :- किसी के account पे पैसे भेजना या प्राप्त करना, ऑनलाइन ट्रेन टिकेट बुकिंग, Postpaid और Prepaid मोबाइल रिचार्ज, Electricity और Clinder gas बिल भुक्तान करना एतियादी।

Google Pay App डाउनलोड कहा से करे?


सबसे Secure तरीका है कि की कोई भी Application Google Play Store से ही लोड करें। Google Pay ऐप डाउलोड करने के लिए निम step फॉलो करें।

* Open गूगल प्ले स्टोर ।

* "Google Pay" लिखर search करे ।

* जो भी पहला option आएगा , उसमे Install के बटन को tap कर दे।

* ऐसे ऐप download होना start हो जाएगा।

* Download पुरा होने के बाद Open का option आ जाएगा। उसपे क्लिक करे, इससे app Open हो जाएगा।

Google Pay ऐप में खाता/Account कैसे बनाएं?


Downloaded Google Pay ऐप को open करे।

अपना मोबाईल डाले जो कि Bank Account जुड़ा हो।

अब OTP देने उपरांत Gmail account चुने।

अब Google Pay को secure बनने के लिए Pin lock और Pattern लॉक लगाए। 

अब आपका Google Pay का एकाउंट खुल चुका है। आवश्यकता अनुसार अपने  बैंक खता को Add Bank की विकल्प से जोड़ सकते हैं।


गूगल पे से पैसे कमाने की ट्रिक या तरीके निम्न है

Google Pay में आप बहुत सारे तरीको से पैसा कमा सकते है। जो कि मैं आपको नीचे उपलब्ध तरीको के बारे में बताया है। जिससे आप लाभान्वित हो सकते है।

Referral Commission


Gooogle pay में आपको Referral Commision से भी इनकम या पैसा प्राप्त कर सकते है। अगर Google पे को आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करते है। अगर वे आपके Referral Code को उपयोग करते है। और कहता खोल , पहला ट्रांसेक्शन करते है। तब आपको  51 ₹ का Cashback मिलता है।

Refferal Commission की राशि समय के अनुसार Google Pay द्वारा बढ़ाया या हटाया जाता रहता हैं।


Scratch Card


आपको हर छोटे-बड़े रिचार्ज या मनी ट्रान्सफर से कुछ cupon मिलता है। जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग में उपयोग करके कभी छूट ले सकते है।



No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?