ConfirmTKT से ट्रेन की टिकेट कैसे बुक करें? हिन्दी मे जानकारी।

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : February 05, 2021

 

ConfirmTKT se train ki ticket kaise book Karen

हेल्लो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में हम बार करेंगे कि की आप कोई भी ट्रेन की टिकेट खुद से कैसे बुक कर सकते है?


हमें कभी न कभी रेलगाड़ी से दूर अस्थन तक जाना होता है। तो ऐसे सफर के लिए एक confirm टिकेट का होना अनिवार्य हो जाता है। कभी -२ टिकेट न मिलने पर Waiting List (WL) टिकेट से भी सफर करना पड़ जाता है।

अगर आप भी ट्रेन टिकेट को बनाने के बारे में जानने के इच्छुक है। तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहें।

ConfirmTKT ट्रेन की टिकेट कैसे बुक करें?


ConfirmTKT ऐप की मदद से रेलगाड़ी की टिकेट बुक करने के लिए निम्न कदम को अनुसरण करें।

• सबसे पहले आपको ConfirmTKT ऐप को डाउनलोड करना होगा।

• ऐप को open करें।

• ऐप के मुख्य स्क्रीन पर , आपको दो सटेशन का नाम देना होगा, कहां से कहां तक जाना और किस दिन , ये सब भरना होंगा।

Confirmtkt ticket booking



PNBE - Patna JN
ADB - Adilabad


•  उपरोक्त प्रक्रिया के Search Train पर क्लिक करें।

• अगर ट्रेन unavilable तो पुनः दुबारा किसी दूसरे दिन के तारीख को चुने, इसके विपरीत ट्रेन avilabel है। तो अपने सुविधानुसार  कोई एक ट्रेन choose कर ले।

•  और फिर Train. में seat categeoy के आधार पर  Class को चुने। उदाहरण केे तौर पर - लोग समान्यतः SL (Sleeper) class चुनते है।

Confirmtkt Class Selection for journey


• अब अपना detail भरे । Full Name, Age, Gender

• नीचे scroll कर के Address fill up करे साथ ही मोबाइल नम्बर और ईमेल पता डाल दे।

• अब Pay के विकल्प को चुने और Phone Pe, Google Pay अथवा Internet Banking की मदद से  Payment कर दे।

Cancellation Fee ConfirmTKT  में क्या होता है?

अपने देखा होगा की confirm tkt के अंदर Payment के समय Free Cancellation को Reccommand किया जाता है।

Cancellation Fee में आपसे सामान्य Fee से अधिक पैसा लिया जाता है। औऱ ticket cancel के वक़्त आपको पुरी टिकट के पैसे वापस कर दे जाते है।

Without Free Cancellation Fee

4 tickets - 3200 Rs 
रद्द करने पर पैसे वापस होंगे - 2800 Rs (Approx)

With Free Cancellation Fee

4 tickets -  3200+400 Rs ( 4 * 100 Rs/passenger)

रद करने पर रेल टिकट की पुरी Fee मिलती है - 3200 Rs


Waiting List (WL) Trend Features

इस ConfirmTKT अप्प के अंदर एक feature है waiting list trend । जिसके मदद से आप अपने टिकट बुकिंग के दौरान अनुमान (prediction) लगा सकते है। 

ConfirmTKT W/L Trend List




पिछले 4 महीने के Waiting Listed टिकट की list होती है। जिसमें आपको देख सकते है। कि की कितने न. तक WL listed टिकट कंफर्म हुआ है।

इस तरीके से आपको टिकट बुकिंग के समय, Waiting List Trend के अनुसार टिकेट बनाने से आपको एक नजरिया (view) मिल जाता है। इसके अनुसार आप अपना strategy • plan • योजना को बदल सकते है।

confirmtkt wl trend list



ConfirmTKT Cancel Ticket & Refund

आप टिकट को रद्द (Cancel) करा सकते है। अगर आप स्लीपर वर्ग का रद्द करते है तब 120 ₹, आपके बुकिंग अमाउंट से घटा कर बाकी के पैसे ConfirmTKT के wallet या direct बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते है।

Ticket कैंसिल करने की फीस निम्न है।
  • Rs.60 for Second Class
  • Rs.120 for Sleeper Class
  • Rs. 180 for AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy
  • Rs.200 for AC 2 Tier/First Class
  • Rs. 240 for AC First Class/Executive Class

बैंक एकाउंट में पैसे refund होने में , 5-7 दिन लग सकते है।

ConfirmTKT Alternatives

ConfirmTKT के जैसे वैकल्पिक और भी एंड्रॉइड Apps औऱ वेबसाइट उपलब्ध है। जैसे :- 

IRCTC Train Tickets, Train Status  & PNR - RailYatri

IRCTC Trains Booking, PNR status, Running Status - ixigo

IRCTC Rail Connect - IRCTC Official

MakeMy Trip Travel Booking - Flight, Hotel, Train


No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?