आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप अपने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Screenshot कैसे ले सकते है। यह feature पुरने से लेकर नए smartphone सभी में उपलब्ध है। बस आपको स्क्रीनशॉट लेने की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
Table of content
#1 . Screenshot क्या होता है? #2 . सैमसंग फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं? #3 . Redmi, Vivo, Oppo जैसे चाईनीज स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?Screenshot क्या होता है?
Screenshot स्मार्टफोन का फीचर होता है। जिसके मदद से आप अपने एंड्रॉयड फोन के current स्क्रीन की इमेज (Photo) capture कर सकते हैं। जो इमेज आपके फोन के storage में DCIM/ScreenShot फोल्डर में Save हो जाता है।
सैमसंग फोन में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं
Samsung device में screenshot लेने की निम्न तरीके होते है:-
- अपने डिवाइस के स्क्रीनलॉक खोले।
- जिस interface की screenshot लेना चाहते है। उसे open कर ले।
- अब Power और Volume Up keys को एक साथ दबाये।
- आपका लिया गया screenshot आपके स्क्रीन में दिखेगा। तब आपका स्क्रीनशॉट सफलतापूर्वक ले लिया गया है।
समन्यत्याय Normally Samsung device में जिसमें तीनो key/touch (Recent, Home, Back) होते है। उसमे इन तीनों की मदद से screenshot लिए जाते हैं।
Redmi, Vivo, Oppo जैसे चाईनीज स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले?
जितने भी knotch चाईनीज स्मार्टफोन है इसमें screenshot लेने का तरीका निम्न है।
» इन smartphone के screen के उपर से नीचे की ओर करके तीन अंगुलियों के साथ swipe down करे जिससे Scroonshot Capture हो जाएगा।
Samsung में स्क्रीनशॉट के Image formats को कैसे बदलें?
Samsung Device में screenshot Image के Format को PNG या JPGE में सेट कर सकते है।
- सेटिंग में जाये।
- सेटिंग में जाने के बाद। Advanced Features >> Screenshots के विकल्प को चुनें।
- अब Screenshot format के ऑप्शन को tap करे। और PNG या JPGE को select कर ले।
No comments:
Post a Comment