WhatsApp में अपने Last Seen status की जानकरी कैसे छुपाए?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : January 05, 2021
WhatsApp me Last Seen ko Kaise छुपाए
WhatsApp me Last Seen Hide Karen.

हैलोस्तों, आप कैसे है?
आशा करता हूं कि की आप कुशल होंगे।

आज के इस विशेष पोस्ट मै हम जानेंगे कि आप किस प्रकार से अपने WhatsApp के Last Seen को दूसरों से छुपा सकते है। अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग करते है। तो कभी न कभी आपको एईस स्थिति आया होगा जिसमे आप अपने सम्बन्धी या अपने दोस्तो को अपनी WhatsApp के Last Seen को छुपाना चाहते होंगे।


इस पोस्ट मै इसी पर बात करने वाल हूं, कि किसी से भी whatsapp privacy / last seen को कैसे छुपाए?

WhatsApp के Last Seen को कैसे हटाते हैं?

1.

WhatsApp को खोले।

2.

option को चुने।

3.

निम्न विकल्पों की चुनते जाए। Setting >> Account >> Privacy >> Last Seen

4.

Last Seen के विकल्प पर क्लिक करें।
Last Seen में उपस्थित विकल्पों में से "nobody" को चुने।

5.

और आपके WhatsApp के Last Seen status hide हो चुका हैं।

conclusion : Last seen विकल्प व्हाट्सएप Privacy के अंदर आता है। अगर आप अपने व्हाट्सएप की privacy को छुपाते है। तो दूसरे यूजर के भी व्हाट्सएप last status नहीं देख पायेंगे।


Tags :

No comments:

Post a Comment

आप कैसे हों?