Browser के JavaScript को बंद करने की कोई आश्यकता तो नहीं पड़ती हैं। कयोंकि आज के समय में JavaScript की उपयोगिता Web Development में काफ़ी बड़ी है। और बड़े भी क्यों न, कायोकी आज JavaScript के मदद से Daynamic WebPage आसानी से बनती हैं।
Android Chrome Browser me JavaScript Enable/Disable Kaise Karen?
अपने Chrome ब्राउज़र के जावास्क्रिप्ट को Enable(चालू)/Disable(बंद) करने के लिए निम्न step को Follow करें।
- ऐप ड्रॉअर में Chrome Browser के icon tap करें।
- Chrome के ऊपर - दाहिने तरफ के विकल्प आइकॉन ⋮ को चुने।
-
निम्न विकल्प को चुनते जाए। :- Setting > Site Settings > JavaScript.
- अब switch के option, JavaScript को डिसेबल करने के लिए tap करें।
- आपका JavaScript बंद हो चुका है। कोई website खोलकर इसकी पुष्टि कर लें।
Awesome .Keep going
ReplyDeleteटिप्पणी के लिए बहुत-२ धन्यवाद! 🙏
Delete