क्या आप जानते है? आज के तारीख़ में Https की क्या महत्व हैं? अगर नही तो मैं आपको https को अपने ब्लॉग में लगाने और इसकी उपयोगिता के बारे में , दोनो चीजे बताने वाला हूँ|
Https क्या है। और इसकी क्या उपयोग हैं?
Https वही हैं जो http होती है| लेकिन https में कुछ विशेत होती है | जो ऐसे उपयोगिता के दृश्टिकोण से ज्यादा सुरक्षित (Secured) और सर्च इंजन में ज्यादा SEO को इम्प्रोवेद करता है?
http या https दोनों एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है| जो client द्वारा भेजी गई request पर सर्वर resource भेजती है!
HTTP
Http का पूरा नाम : Hypertext Transfer Protocol.
ऐसे website या blog जो http पर अपनी content को यूजर को सर्व करती है| इसमें बहुत खतरा रहता कि की hacker ऐसे आसानी से पढ़ सकता है|
HTTPS
Https : Hypertext Transfer Protocal Secured.°इस प्रोटोकॉल को ज्यादा सुरक्षित माना गया है! क्योंकि इसमें जानकरी सर्वर से uncrepted रूप में भेजी जाती है! जसेसे harker कुछ भी informagiin नही चुरा सकता है|
Blogger Me Https kaise Enabled Karen?
ब्लॉगर में https Enabledकरने के लिए निम्न step को follow करना होंगा|
- Step 1 :
- ब्लॉगर के डैशबोर्ड में login कर लें!
- Step 2 :
- ब्लॉगर main menu को ओपन कर लें! औरम्न Setting की option को चुने!
Menu >> Setting. - Step 3 :
- Setting में HTTPS section में जाए।
- Step 4 :
-
HTTPS Availability को Enable कर दे।
साथ ही HTTPS Redirect के setting को भी enable कर दे।
- Step 5 :
- इस प्रक्रिया शुरू होने में कभी-2 एक घंटे तक का समय लग सकता है। आप अपने website को ब्राउज़र में देख सकते हो। अगर ये लागू हो गया है तो आपको browser में साइट की यूआरएल https प्रोटोकॉल दिखेंगी बजाय http।
i like this sir thanks for making this
ReplyDeleteHow to write a article
Meri blog google k search engine par search nhi ho rhi
ReplyDeleteमै आपको बताना चाहूंगा कि free domain वाले जैसा आपका ब्लॉग हैं उदाहरण के तौर पर :`your-blog-name.blogspot.com`.
Deleteगूगल सर्च इंजन ऐसे subdomain (_.blogspot.com) वाले sites को जायदा प्राथमिकता (priority) नहीं देता है।
कोई भी top level domains (.com,.in,.xyz ) को search engine जयदा प्राथमिकता देता हैं।
****** मैं आपको अपनी अनुभव share कर रहा हुं ******
जब मैने TLD (top level domain) खरीदा था, 24 घंटे के अंदर मेरी ब्लॉग के लगभग 5 post out of 15 गूगल सर्च इंजन में index हो चुका था। और १-२ सप्ताह के अंतर ब्लॉग के अधिकांश पोस्ट 90% index हो गया।
Conclusion :- better सर्च इंजन में रैंकिंग और fast indexing हेतु एक TLD domain की आवश्यकता पड़ती है। like .com, .net, .in etc
बहुत अच्छी प्रेरक प्रस्तुति
ReplyDelete