[How To] - Blogger पर Facebook Like बटन कैसे जोड़ें?

By author image icon आशुतोष कुमार

दिनांक : October 15, 2020
Blog में facebook लाइक बटन जोड़ना
फ़ेसबुक लाइक बटन जोड़ना


क्या आप भी अपने blogger और blogspot के Blog पर facebook के उपयोगी Plugin अथवा फ़ेसबुक Like बटन और Page लगाना चाहते हैं?

फ़ेसबुक दुनिया की नंबर #1 social media प्लेटफॉर्म में से एक हैं! हम और आप फ़ेसबुक की घण्टे दोस्तो और अपने सम्बन्धी से बात - चित करते समय भी खर्च करते हैं। 

आप Facebook के कुछ उपयोगी gadget अथवा Plug-in लगा कर अपने ब्लॉग SEO और Social Media Engagement को अच्छा बनाने की ओर एक स्वर्णिम कदम (golden step) होगा।

Blogger में Facebook Like Button कैसे जोड़ते है?

ब्लॉग में फेसबुक लाइक बटन जोड़ने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं। जो की निम्नलिखित चरण में पुरा होगा।

  1. अपने वेब ब्राउज़र में फ़ेसबुक का ऑफिशियल लाइक बटन जेनरेटर डेवलपर खोलें। 
  2. "URL to Like" ऑप्शन में अपने फेसबुक पेज का URL लिंक डालें।  
    फ़ेसबुक लाइक बटन कन्फिग्रेटर इमेज
    फ़ेसबुक लाइक बटन कॉन्फ़िगरेशन

  3.  फ़ेसबुक बटन का अपने अनुकूल Style करें। 
  4.  पुरी तरह कॉन्फ़िगरेशन करने के बाद "Get Code" बटन को tap करें।
  5.  PopUp खुलने के बाद iframe ऑप्शन को चुने और पुरी कोड को copy कर ले।
  6.  आप अपने ब्लॉगर के dashboard में जाए। जिस भी widget में आप फ़ेसबुक लाइक बटन दिखना चाहते है। वहां copy किये गए Code को डालकर Save कर लें।
  7. इसके बाद आप अपने ब्लॉग पर visit कर के check कर सकते है।


1 comment:

  1. Of course, I have visited your blog. You have written nice content. I have read some of them. Thanks

    ReplyDelete

आप कैसे हों?