ब्लॉग क्या हैं? ब्लॉगर किसको कहते हैं?
ब्लॉग आपकी एक व्यक्तिगत डायरी हैं जिसमे आप मनचाहा पोस्ट लिखकर दुसरो के समक्ष साझा कर उनकी मदद करते हैं।
ब्लॉग दो प्रकार की होती है एक private ( इसमे आप अपने पोस्ट को दुसरो को नही हो पायेगा ) और दूसरी public ( इस में आप अपने पोस्ट को public से साझा करते हैं )
ब्लॉगर प्लेटफॉर्म का चुनाव
दोस्तो आप जब भी किसी सर्च engine में फ्री ब्लॉग के बारे में सर्च करते होंगे तो आपको ढेर सारी वेबसाइट की विकल्प आती होगीं। जो फ्री ब्लॉगिंग की सेवा प्रदान करती हैं।लेकिन आपको वही प्लेटफॉर्म चुनना चाहिए, जो अच्छा सेवा प्रदान करती हो। और मेरे नज़र में दो वेबसाइट हैं :- पहला Blogger और दुसरा Wordpress ।
किन्तु अगर आप अभी ब्लॉगिंग के क्षेत्र नए हैं तो ब्लॉगर प्लेटफॉर्म आपके लिए अच्छी साबित होगी। बाद में जब आपको ब्लॉगिंग का अनुभव हो जाये तो आप वर्डप्रेस से ब्लॉग शुरू कर सकते हैं।
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनते हैं?
Step 1 - सर्वप्रथम blogger.com वेबसाइट को अपने browser में खोलें।
Blogger.com
Step 2 - blogger.com वेबसाइट के वेबपेज के मध्य स्थान पर " create new blog " के विकल्प को Tap करें।
अपना gmail पता और password डालकर अपना google खाता खोल ले।
Step 3 - google खाते के खुलने के बाद आपको आपको प्रोफ़ाइल चुनने को कहा जायेगा। आप कोई एक खाता को चुन ले। चाहे आप Blogger profile चुने या नही तो Google Plus+ profile।
Step 4 - कोई एक profile चुनने के बाद आपके सामने Create A Blog का विकल्प आएगा, उसे टॉप करे।
Step 5 - अब आपको अपने ब्लॉग के लिए शीर्षक दे साथ ही ब्लॉग के पता भी बनाये इस प्रकार से।
Address - इस विकल्प में आपको अपने के लिए url address डालनी होती हैं। जैस कि ऊपर के चित्र में दिखाया गया हैं। कुुुछ address उपलब्ध नहीं हो सकता हैं। तो वैकल्पिक रूप से कोई दूसरी address उपयोग करे जो की उपलब्ध हों।
Step 6 - कोई एक themes को चुने और इसके बाद " Create Blog! " विकल्प को टाप करे।
और आपका ब्लॉग सफलता बन चुका हैं अब आप एक नई पोस्ट को create कर सकते हैं।
पोस्ट कैसे बनाये या लिखे?
- Post विकल्प के अंदर " create post " पर क्लिक करें।
- अब Post editor खुल जायेगा और आप मनचाहे पोस्ट लिख सकते हैं।
अच्छे और आकर्षक पोस्ट लिखनें के Post Editor के कुछ विकल्पों की जानकारी आवश्यक है। अतः इन विकल्पों को ध्यानपूर्वक देखे!
Post Title - इस रिक्त स्थान में post की शीर्षक डालनी होती हैं। ये पोस्ट के सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं। अतः post का शीर्षक सार्थक और आकृसट होनी चाहिए। गूगल पोस्ट के शीर्षक के 66 अक्षर (characters) ही search engine में दिखते हैं।
Toolbar - इसमें आपको बहुत सारे विकल्प हैं जिसकी मदद सें आप अपने पोस्ट को colourful और attractive दिखा सकते हैं। जैसे कि आप texts को Bold, Italic, Underline,
Post Field - इस क्षेत्र में आप पोस्ट को लिखते हैं।
Post Button - इन Button की मदद से आप पोस्ट को Publish, Save, Preview और Close करते हैं।
Post Setting - इस विकल्प के द्वारा Post में levels या tag या categoriesed कर सकते है। पोस्ट के url को अच्छे रूप में लाकर SEO friendly बना सकते हैं। पोस्ट में अलग से snippest description डालकर post के SEO को बढ़ा सकते है।
हिन्दी में Blogging करे या नहीं?
कुछ वर्ष पहले गूगल ने blogging में हिंदी भाषा को जोड़ा जिससे हिन्दीभाषियों को हिन्दी में blogging करने का अवसर प्राप्त हुआ। पहले blogging सिर्फ English भाषा में मुख्य रूप से की जाती थी।हिन्दी साहित्य विश्व की तीसरी सबसे बड़ी भाषाओं में उच्य स्थान ग्रहण करने वाली भाषा में सम्मलित हैं।
अतः हिंदी में ब्लॉगिंग करने से आप हिन्दीभाषी visitors सें अच्छे views पा सकते है। अगर आप भारतीय हों तो आपको अपने हिन्दी ब्लॉग पर इंडियन visitors से काफी अच्छे view पा सकते है।
Free Responsive Themes Download a theme for your blog.
ReplyDeleteThanks for commentting on my blog. + ( A best suggestion about theme.)
Delete